रामपाल विटाना देवी महविद्यालय, शहीद स्थल - बावन इमली, खजुहा (फतेहपुर), उत्तर प्रदेश
logo
स्थान खजुहा (फतेहपुर), उत्तर प्रदेश

१। उपरोक्त संलग्नकों के अभाव में अंक पत्रों से ही अस्थाई प्रवेश ले लिया जायेगा।
२। स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम योजना के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रम में स्थान की संख्या विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई है। अत: प्रवेश निर्धारित स्थानों के आधार पर ही लिये जायेंगे।
३। पूर्व परिक्षा अनुत्तीर्ण या विचाराधीन परीक्षाफल वाले छात्र व छात्राओं को प्रवेश नही दिया जयेगा।
४। अनुचित साधन में दण्डित छात्र व छात्रा का प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार ही होगा।
५। अस्थाई प्रवेश की अवधि मात्र १० दिन की होगी। उक्त अवधि समाप्त होते ही प्रवेश निरस्त माना जयेगा।
६। बी० ए० प्रथम वर्ष की कक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्र व छात्रा का भूतपूर्व छात्र व छात्रा की हैसियत से परीक्षा आवेदन पत्र भरा जयेगा।
७। श्रेणी सुधार हेतु पुन: प्रवेश नही होगा।
८। जो छात्र व छात्रा महाविद्यालय के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करेगा तथा महाविद्यालय द्वारा निर्धारित अनुशासन के नियमों का उल्लंघन करेगा, उसका प्रवेश निरस्त क दिया जयेगा।
९। अपरधी/आपराधिक मामलों में पंजीक्रत छात्र/छात्रा का प्रवेश किसी भी दशा में सम्भव नहीं होगा।
१०। किसी भी अभ्यार्थी का प्रवेश लेना य ना लेना बिना कारण बताये प्रवेश निरस्त करने का अधिकार प्राचार्य का होगा।

शिक्षण शुल्क: विश्वविद्यालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुये शिक्षण शुल्क तथा अन्य शुल्क लिये जायेंगे। समस्त शुल्क दो किश्तों में देय होंगे प्रथम किश्त प्रवेश के समय तथा द्वितीय किश्त विश्वविद्यालय फार्म भरते समय देय होंगे। समस्त शुल्क कार्यालय में जमा होंगे। शुल्क अन्य किसी भी व्यक्ति को देने पर छात्र स्वयं उसका जिम्मेदार होगा।
छात्रव्रत्ति: महाविद्यालय में अध्यनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडि जाती, सामान्य जाती एवं विकलांग छात्र/छात्राओं की शासकीय नियमानुसार छात्रव्रत्ति प्रदान की जायेगी। समस्त छात्र/छात्रा प्रवेश लेने के समय ही छात्रव्रत्ति फार्म भरेंगे तथा आय, जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति फार्म के साथ संलग्न होगी। जो छात्र/छात्रा छात्रव्रत्ति फार्म नही भरेंगे उन्हे छात्रव्रत्ति देय नही होगी।
निर्धन छात्र कल्याण निधि: महाविद्यालय में निर्धन एवं बेसहारा छात्र/छात्राओं को निर्धन छात्र कल्याण निधि से आर्थिक सहायता प्रदान करने की व्यवस्था है।
पुस्तकालय व वाचनालय: महाविद्यालय में विशाल पुस्तकालय एवं वाचनालय है। जिसमे विषयों से सम्बन्धित पाठ्य पुस्तकों के अलावा शोधग्रन्थ, धार्मिक ग्रन्थ एवं संदर्भ ग्रन्थ संग्रहित है। मासिक साप्ताहिक पत्र-पत्रिकायें व दैनिक समाचार पत्र भी वाचनालय में उप्लब्ध हैं।
खेलकूद व सांस्क्रतिक कार्यक्रम: महविद्यालय में वार्षिक खेलकूद् प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी जायेगी तथा विश्वविद्यालयीय प्रतियोगितायों में छात्र/छात्राओं की टीमें बाहर भेजी जयेंगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना: महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) की इकाई खोलने की व्यवस्था की गई है।
पुरस्कार वितरण व्यवस्था: महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितायें, सांस्क्रतिक कार्यक्रमों व वार्षिक परीक्षाओं में श्रेष्ठतम् अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।